A test kit from China to investigate the corona virus epidemic was cheated. After this, India has started work on making testing kits on its own. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan held a review meeting on this issue on Tuesday. The Health Minister said that soon we will make testing kits at our place, after which one lakh tests can be done in a day.
कोरोना वायरस महामारी की जांच के लिए चीन से मंगवाई गईं टेस्टिंग किट ने धोखा दे दिया. इसके बाद अब भारत ने अपने यहां पर ही टेस्टिंग किट बनाने पर काम शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को इसी मसले पर एक रिव्यू बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही हम अपने यहां टेस्टिंग किट बना लेंगे, जिसके बाद एक दिन में एक लाख टेस्ट किए जा सकेंगे.
#CoronaVirus #Dr.Harshvardhan